केरल:एन पी न्यूज 24: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. आज केरल में 39 नए # COVID19 पॉजेटिव केस सामने आए हैं. केरल के जिन हिस्सों से ये केस रिपोर्ट हुए हैं, इनमें कासरगोड से 34, कन्नूर से 2 और त्रिशूर, कोझीकोडे और कोल्लम के एक-एक मामलें शामिल हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने यह जानकारी दी है.
इसके बाद केरल में कुल कोरोना पॉजेटिव की संख्या 176 हो गई है; इनमें से 12 पीड़ित डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.
39 new #COVID19 positive cases reported in Kerala. 34 from Kasargod, 2 from Kannur and one each from Thrissur, Kozhikode, and Kollam. This takes the total positive cases in the state to 176, including 12 discharged patients: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/hU4jGEimBe
— ANI (@ANI) March 27, 2020
Leave a Reply