केरल में # COVID19 के 39 नए पॉजेटिव केस मिले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 176, 12 डिस्चार्ज : मुख्मंत्री पिनारयी विजयन


corona virus

केरल:एन पी न्यूज 24: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. आज केरल में 39 नए # COVID19 पॉजेटिव केस सामने आए हैं. केरल के जिन हिस्सों से ये केस रिपोर्ट हुए हैं, इनमें कासरगोड से 34, कन्नूर से 2 और त्रिशूर, कोझीकोडे और कोल्लम के एक-एक मामलें शामिल हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने यह जानकारी दी है.

इसके बाद केरल में कुल कोरोना पॉजेटिव की संख्या 176 हो गई है; इनमें से 12 पीड़ित डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *