कोरोना वायरस के बीच पुलिस की सलाह – इन वेबसाइटस से बचकर रहे लोग, चोरी हो सकता है डेटा 

0
नई दिल्ली, 26 मार्च –एन पी न्यूज 24 कोरोना वायरस की इस मुश्किल घड़ी में भी कुछ वेबसाइट लोगों के साथ ठगी करने में जुटे है. दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने ऐसे वेबसाइट की लिस्ट जारी की है जो लोगों को  अपना शिकार बना सकते है।  कुछ वेबसाइट के लिंक शेयर किये गए है उस पर किसी भी हालत में क्लिक नहीं करने की सलाह दी गई है।  इससे डाटा चोरी होने या फ़ोन हैक होने का खतरा है।
लोग कोरोना वायरस से जुडी जानकारी जुटाने के लिए अलग अलग वेबसाइट की मदद ले रहे है।  लोगों की इसी मज़बूरी का फायदा शातिर लोग उठाने में जुटे है।  अगर आप कोरोना से जुडी कोई जानकारी चाहते है तो डब्लूएचओ की आधिकारिक वेबसाइट और भारत सरकार की वेबसाइट से मदद ले सकते है।  व्हाट्सअप के मैसेंजर प्लेटफॉर्म्स से भी कई तरह की भ्रामक जानकारी दी जा रही है. इससे भी बचकर रहने की सलाह दी गई है।
पुलिस दवारा ठगी का शिकार बनाने वाले वेबसाइट की लिस्ट 
blogcoronacl.canalcero.digital
coronovirus.zone
coronavirus.app
corona-virus.healthcare
coronavirus.cc
पुलिस का कहना है कि इन डोमन पर क्लिक करने से किसी व्यक्ति का पूरा डेटा चोरी होने या फिर फ़ोन हैक होने का भी खतरा है। इस लिए पुलिस ने इन वेबसाइट से बचकर रहने की सलाह दी है।
कोरोना से संबंधित जानकारी लोग https:/www.who.int/ और https:/www.mohfw.gov.in/ वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.