कोरोना के कहर में अब ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ देंगे तनाव से मुक्ति, डिमांड के चलते टीवी पर फिर से होंगे टेलीकास्ट 

0

नई दिल्ली:एन पी न्यूज 24  देश में कोरोना तेजी से फैलाव हो रहा है. इस दौरान सभी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग बंद हो चुकी है. लॉकडाउन के कारण लोग घरों में बंद हैं. ऐसे में लोग ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और सर्विस प्रावाइडर्स से उनके फेवरेट शो की डिमांड हो रही हैं. इस बीच लोगों द्वारा पॉपुलर मैथालॉजी शोज़ रामायण और महाभारत को दोबारा डीडी के चैनल्स पर टेलीकास्ट करने की मांग की जा रही है. इसके बाद प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर का जनता की मांग पर सकारात्मक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आज (गुरुवार) शाम तक इन टीवी शो के प्रसारण का शेड्यूल सामने आ जाएगा. लॉज़िस्टिक और टेक्नीकल काम कर लिया गया है.

बता दें कि पत्रकार और सोशल मीडिया यूजर अखिलेख शर्मा ने इस मांग को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ब्रॉडकॉस्टिंग मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर को भी टैग किया था. इस ट्वीट का जवाब देते हुए शशि ने लिखा कि, ‘ इस मामले में हमारी राइट्स होल्डर्स से बात जारी है. जल्द ही अपडेट देंगे.’

बता दें कि साल 1987 में रामनंद सागर टीवी पर ‘रामायण’ लेकर आए थे. इसके एक साल बाद 1988 में बी.आर. चोपड़ा ने ‘महाभारत’ की शुरुआत की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.