गरीब-मजदुर को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, तीन महीने तक गेहू, चावल, दाल समेत दी जाएगी फ्री गैस सिलिंडर, और भी बहुत कुछ    

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24  – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इसका सीधा असर अब भारत पर दिखने लगा है। इस बीच भारत सरकार ने  1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है। पीएम गरीब कल्याण योजना के मुताबिक जरूरतमंदों को यह लाभ मिलेगा। इसके साथ ही हेल्थ वर्कर के लिए 50 लाख रुपए के बिमा का ऐलान किया गया है। इससे 20 लाख कर्मचारियों को फ़ायदा होगा। साथ ही जरूरतमंदों को गेहू, चावल के साथ दाल भी मुफ्त में बांटे जायेंगे।

वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस की कुछ खास बातें –
– तीन महीने तक 5 किलो गेहूं या चावल अतिरिक्त बिना किसी भुगतान के दिया जाएगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा।

– हर गरीब परिवार को अगले तीन महीने तक 1 किलो दाल मुफ्त मिलेगी। दालें इलाके के हिसाब से होगी। यह सब पीएम गरीब कल्याण योजना का हिस्सा हैं।

– अप्रैल के पहले हफ्ते में अन्यदाताओं के खाते में 2000 रुपए की किश्त डाल दी जाएगी। देश के 8 करोड़ 70 लाख किसानों को फायदा मिलेगा।

– दिहाड़ी मजदूरी की राशि 202 रुपए रोजाना की गयी।

– बुजुर्गो, विधवा और दिव्यांगों को अगले 3 महीने तक 1 हजार रुपए। यह रकम लाभार्थियों के खाते में सीधे जाएगी।

– अगले तीन महीने तक महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 500-500  रुपए। यह जन धन खाते में दी जाएगी।

– उज्वला योजना के मुताबिक अगले तीन महोने तक मुफ्त में रसोई गैस मिलते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.