चेन्नई: एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड और साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने कोरोना के प्रकोप में जनता की मदद के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कोरोना संक्रमितों के इलाज़ के लिए अपने घर को अस्थायी अस्पताल में तब्दील करने की पेशकश की है.
कमल हासन ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि डॉक्टर्स और अपनी पार्टी मक्कल निधि मयम (एमएनएम) की सहायता से मैं अपनी उस बिल्डिंग को एक अस्थाई अस्पताल में तब्दील करना चाहता हूं, जिसमें मैं अभी रह रहा हूं. यह कर मैं कोरोना वायरस से सक्रंमितों की मदद करना चाहता हूं.
कमल हासन ने आगे लिखा है कि, अगर सरकार इसकी मंजूरी दे देती है तो वें इसके तैयार हैं और कोरोना वायरस महामारी के इस संकट में वह अपने देश, अपने राज्य और अपने देशवासियों की मदद करना चाहते हैं.
कमल हासन के इस फैसले की अब हर तरफ सराहना हो रही है. यूजर्स उन्हें सलाम कर रहे हैं. लेकिन अभी इस बात का इंतजार रहेगा कि सरकार उन्हें इसकी मंजूरी देती है या नहीं.
Leave a Reply