कोरोना संकट के बीच ऐसे रहें कूल! होम डिलिवरी-हेल्पलाइन सहित ‘ये’ सुझाव लॉकडाउन में देंगे ‘राहत’

0

एन पी न्यूज 24  दुनियाभर में कोरोना वायरस तांडव कर रहा है. भारत में भी अब स्थिति गंभीर होती जा रही है. इसके बाद अब PM मोदी ने मंगलवार को 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके बाद लोगों के सामने यह सबसे बड़ी समस्या पैदा हो गई है कि वे रोजमर्रा की जरूरत के सामान की कैसे पूर्ति कर पाएंगे. लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है लॉकडाउन के दौरान आप कई सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानें इनके बारे में…

  1. कोरोनाके डर के बीच कई अफवाहें भी फ़ैल रही है. इसलिए अफवाहों पर ध्यान न देते हुए  सरकार द्वारा जारी किए गए वॉट्सऐपनंबर  +91 90131 51515 पर मैसेज कर सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं.
  2. रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजों के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस लॉकडाउन के दौरान सभी प्रकार की जीवनावश्यक सामान की दुकान खुली रहेंगी. जैसे दाल-चावल-आटा-दूध-सब्जी और दवाई आदि. हालांकि इसके लिए प्रशासन द्वारा दुकान खुलने का एक निश्चित समय तय किया जा रहा है.
  3. इस बीच कई राज्य सरकारेंसब्जी-दूध और दवाई आदि की होम डिलीवरी सेवा शुरू करने पर विचार-विमर्श कर रही हैं.
  4. 4.यदि आपको किसी शख्स के विदेश से लौटने की जानकारी मिलती है और उससे संक्रमण का शक है तो आपसरकार द्वारा जरी किए गए इमरजेंसी नंबर पर इसकी जानकारी दे सकते हैं. इस नंबर पर 24 घंटे में कभी भी संपर्क किया जा सकता है.

 Helpline: 011-23978046 | Toll-Free Number: 1075

✉ Email: [email protected]

  1. इस बीचदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई सरकारों, प्रशासन और प्राइवेट एनजीओ द्वारा खाने-पीने का इंतजाम किया जा रहा है. दिल्ली में  सरकारी रैन बसेरों में मुफ्त में खाना प्रदान किया जा रहा है.
  2. लॉकडाउन के कारण बच्चे भी घर बैठे बोर हो रहे हैं, इसलिए आप उनको समय दें और उनके साथ खेलें.
  3. बड़े लोग साफ-सफाई पर अवश्य ध्यान दें. यानि फ्री समय में घर को दीवाली की तरह चमका सकते हैं.
  4. यही नहीं इस वक्त आप घर बैठे अपनेपुराने दोस्तों से भी फोन पर बात कर सकते हैं.
  5. इसके अलावा आपकिताबें पढ़ सकते हैं या नेटफ्लिक्स-प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म पर फिल्मों का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं.
  6. इस वक्त खुद भी डिप्रेशन से बचे और दूसरों को भी बचाएं.
Leave A Reply

Your email address will not be published.