तो महाराष्ट्र में ‘ऐसा’ वक्त आए नहीं, इसलिए समय रहते सावधान रहें; अजीत पवार की चेतावनी

0

एन पी न्यूज 24– – संयुक्त राज्य अमेरिका ने ‘लॉकडाउन’ को लागू करने के लिए सेना की मदद ली है. राज्य में कोरोना वायरस की संख्या रोजाना बढ़ रही है. यह काफी गंभीर स्थिति है. ध्यान रखें नागरिक इसकी गंभीरता को देखते हुए घर से बाहर न निकलें.  यह कहते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र में ऐसा समय आए नहीं इसलिए नागरिकों को समय पर सतर्क हो जाना चाहिए.

अजीत पवार ने कहा कि, देश में पहली कोरोना पीड़ित पाए गए पुणे के दो लोग आज गुढ़ी पड़वा पर ‘कोरोना’ मुक्त होकर घर लौट गए हैं. इसकी बेहद ख़ुशी है. उन्होंने आगे कहा कि होली में ये दोनों कोरोना प्रभावित घोषित हुए थे, जो आज गुड़ी पड़वा पर कोरोना मुक्त हो गए हैं. यह कहते हुए इस अजीत ने इन लोगों सहित राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सकीय अधिकारी और कर्मचारी का आभार व्यक्त किया है.
अजीत पवार के मुताबिक राज्य में प्रतिबंध के बावजूद सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नियमित है। दूध, सब्जी, फल, दवाई, अनाज की कोई कमी नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे सामान खरीदने के लिए जल्दबाजी और भीड़ इकट्ठा न करें. सरकार सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नियमित रखेगी।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो बिना किसी आवश्यक कारणों के बाहर निकलेंगे. लेकिन आवश्यक सामानों का परिवहन करने वालों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। अजीत पवार ने चेतावनी दी है कि आवश्यक वस्तुओं का अवैध संग्रह करने वालों और उच्च दरों पर सामान को बेचने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पवार के मुताबिक सांगली जिले में कोरोनोवायरस रोगियों की संख्या में 5 की वृद्धि हुई है और राज्य में रोगियों की संख्या 112 तक पहुंचना गंभीर है. अब स्व-नियंत्रण और धैर्य का प्रयोग करके नागरिकों को अब घर पर ही रुकना चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.