Gold Rate Today: सोने के वायदा कीमतों में आया उछाल, चांदी भी चमचमाई, जानिए ताजा भाव

0

नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24 –शेयर मार्केट में जोरदार उछाल के बाद बुधवार शाम को सोने की वायदा कीमतों में भी तेजी दर्ज हुई है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार शाम 3 अप्रैल 2020 के सोने की वायदा कीमत 1.96 फीसदी यानि 811 रुपये की वृद्धि के साथ 42,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी.वहीं, 5 जून 2020 की  सोने की वायदा दर इस समय 1.53 फीसदी यानि 645 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 42,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी.

बता दें कि देश भर में आगामी 21 दिनों का लॉकडाउन है, इसके पहले दिनहाजिर सोने के बाजार बुधवार को भी बंद रहे. HDFC Securities ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाजिर सर्राफा बाजार इस हफ्ते में एक दिन भी नहीं खुल पाएं.

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो वहां भी बुधवार को सोने और चांदी दोनों की दरों में स्थिरता देखी  गई. वैश्विक स्तर पर सोना बुधवार को 1,600 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 14.28 डॉलर प्रति औंस पर रही.

जबकि वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में बुधवार शाम थोड़ी तेजी दर्ज हुई. एमसीएक्स पर 5मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत बुधवार शाम 0.13 फीसद यानि 51 रुपये की तेजी के साथ 40,575 रुपये प्रति किलोग्राम  के ट्रेंड कर रही थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.