मुंबई : एन पी न्यूज 24 – 21 दिन के लॉकडाउन पर अब ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने भी बड़ा कदम उठाया है। फ्लिपकार्ट ने कोरोना की वजह से भारत में अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। कंपनी ने अपने ऐप पर इसकी जानकारी दी। साथ ही एक संदेश भी दिया है। संदेश में कहा गया है कि ‘नमस्कार भारतीयों, हम अस्थायी रूप से हमारी सेवाओं को निलंबित कर रहे हैं। ये मुश्किल समय हैं, अन्य समय की तरह नहीं। पहले कभी भी समुदायों को सुरक्षित रहने के लिए अलग रहना पड़ा। पहले कभी भी घर पर रहने का मतलब राष्ट्र की मदद करना नहीं था। हम आपसे सुरक्षित रहने के लिए घर रहने का आग्रह करते हैं।’
E-Commerce website Flipkart temporarily suspends its services. #COVID19 #21daysLockdown pic.twitter.com/Ijk9j02j5m
— ANI (@ANI) March 25, 2020
21 दिन के लॉकडाउन में ये सेवाएं रहेंगी जारी –
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कहा गया है कि उचित मूल्य की दुकानें और भोजन, किराने का सामान, फल, सब्जियां, डेयरी, मांस, मछली, पशु चारे से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी। दिशा निर्देशों के अनुसार बैंक, बीमा कार्यालय, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया खुले रहेंगे। इसमें ई-कॉमर्स के जरिए खाद्य पदार्थ, दवाईयां, चिकित्सीय उपकरण मुहैया कराने को भी बंद से छूट है।
Leave a Reply