Coronavirus : ट्रंप ने दक्षिण कोरिया से की ‘वायरस टेस्‍ट किट’ की मांग, तबाही के मंजर में तीसरे नंबर पर अमेरिका!

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। मरीजों की संख्या 4 लाख से ज्यादा तक पहुंच चुकी है। हर तरफ तबाही मची हुई है। इसी खतरे को देखते हुए अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया से नॉवेल कोरोना वायरस के लिए टेस्‍ट किट की मांग की है। इसकी जानकारी दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे-इन ने।

जानकारी के मुताबिक, नए कोरोना वायरस के चपेट में दुनिया भर के 195 देश आ चुके हैं। सबसे पहले यह वायरस चीन के वुहान शहर में आया। चीन के बाद इटली में इस महामारी ने अव्‍यवस्‍था और तबाही फैलाई और अब तीसरे नंबर पर अमेरिका है। इस महामारी के चपेट में चीन के बाद दक्षिण कोरिया का ही नंबर था। लेकिन, यहां कि टेस्‍टिंग व अन्‍य प्रयासों के कारण यह नियंत्रण में आ गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा समय में अमेरिका तीसरे स्‍थान पर है जहां कुल 55,000 मामलों की पुष्‍टि की गई। ट्रंप ने टेस्‍ट किट के लिए आग्रह करते हुए कहा है कि अमेरिका में स्‍वास्‍थ्‍य संकट अब खत्‍म होना शुरू हो गया है। सियोल में टेस्‍ट डेवलपर के पास गए मून ने कहा, ‘अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हमसे आग्रह किया है कि क्‍वारंटाइन आइटमों जैसे डायगनोस्‍टिक किट आदि को तत्‍काल तौर पर मुहैया कराया जाए।’

फ़ोन पर हुई दोनों की बातचीत –
फोन पर मून ने ट्रंप से कहा कि इन औजारों के लिए अमेरिका के FDA की मंजूरी चाहिए जिसके लिए ट्रंप ने कहा कि एक दिन के भीतर उन्‍हें ये चीजें मिल जाएंगी। व्‍हाइट हाउस ने इस बात की पुष्‍टि की कि दोनों देश के प्रमुखों के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई है लेकिन ट्रंप की ओर से मांग को लेकर कोई कमेंट नहीं किया। इस बीच ट्रंप ने कहा कि सोशल डिस्‍टेंसिंग के कारण अमेरिका की इकोनॉमी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्‍होंने कहा, ‘एक साल में हम हजारों लोगों को खो रहे हैं। हम ऐसे देश के हालात को बिगड़ने नहीं दे सकते।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.