ब्रेकिंग : कोरोना वायरस से देश में 12वीं मौत, इंदौर में 60 साल के शख्स ने तोड़ा दम

0

इंदौर : एन पी न्यूज 24 – कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इसका सीधा असर अब भारत पर दिखने लगा है। कोरोना वायरस से एक और शख्स की मौत हो गयी है। यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है। इस बीच मध्य प्रदेश में पहली मौत हुई है। इंदौर में 60 साल के एक शख्स ने दम तोड़ा है। देशभर में अब कोरोना मरीजों की संख्या 605 तक पहुंच चुकी है। जबकि अब तक 12 लोगों की जान इस महामारी ने ली है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र और केरल प्रभावित हैं।  महाराष्ट्र में 112 और केरल में 105 केस सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस बीच दिल्ली से एक बुरी खबर सामने आई है। वहां कोरोना के 5 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 35 हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.