निर्मला सीतारमण की घोषणाओं के साथ सेंसेक्स में आती गई तेजी

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं के साथ ही दोपहर मे 2.49 बजे सेंसेक्स 1244 की तेजी से साथ 27,225 पर रहा। वहीं निफ्टी में 344 अंकों की तेजी रही और यहां 7954 पर ट्रेडिंग हुई। इससे पहले सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 26,200 पर रहा। वहीं निफ्टी में 62 अंकों की बढ़त के साथ 7673 के स्तर पर कोराबार हुआ।

इस लिहाज से भी नाजुक स्थिति : कोरोना वायरस का डर शेयर बाजार पर हावी है। भारत में चारों तरफ इसका साफ असर देखा जा रहा है। वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के अनुसार भारत में प्रति वर्ग किलोमीटर औसतन 455 लोग रहते हैं, जबकि चीन में यह आंकड़ा 148, इटली में 205 और ईरान में महज 50 है। चूंकि कोरोना वायरस एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है। जाहिर है, कोरोना संक्रमण के लिहाज से भारत नाजुक स्थिति में है। कोरोना के ही कारण इन दिनों पूरी दुनिया के बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है।

घरेलू बाजार में भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और कई शहरों में लॉकडाउन के बाद निवेशक घबरा गए हैं। सोमवार को अंकों के लिहाज से इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। सोमवार को सेंसेक्स 3,934.72 अंकों (13.15 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 25,981.24 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 1,135.20 अंक (करीब 13 प्रतिशत) गिरकर 7,610.25 के स्तर पर रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.