इटली के फुटबॉलर डायबाला और उनकी गर्लफ्रेंड भी कोरोना की चपेट में

0

 तुरिन.एन पी न्यूज 24  – दुनिया भर में फैले कोरोना का सबसे ज्यादा शिकार इटली हुआ है और अब इटालियन क्लब जुवेंटस के स्टार फुटबॉलर पाउलो डायबाला और उनकी गर्लफ्रेंड भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।  डायबाला जुवेंटस क्लब के तीसरे खिलाड़ी हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अर्जेंटिना के इस खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह अपना टेस्ट कराया था और इस समय वे घर में खुद को आईसोलेट किए हुए हैं। रुगानी टीम के पहले ऐसे खिलाड़ी थे जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में जुवेंट्स की टीम को सेल्फ आइसोलेशन के आदेश दिए हैं। बता दें कि इटली कोरोना वायरस से चीन से भी ज्यादा प्रभावित देश साबित हुआ है।

यहां चीन से भी ज्यादा लोग कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं। इटली में  कोरोना के 53578 मामले सामने आ चुके हैं और करीब 5000 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व मिडफील्डर मैरिनो फेलिनी का कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है। जुवेंटस क्लब ने एक बयान में कहा कि डायबाला 11 मार्च से ही खुद को घर में आइसोलेट किए हुए हैं। इटली में सभी फुटबॉल गतिविधियां 13 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दी गई हैं। डायबाला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह और उनकी गर्लफ्रेंड ओरयाना सेबाटिनी भी कोरोना के कहर से संक्रमित पाई गई हैं। सेबाटिनी अर्जेंटीना की गायिका और मॉडल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.