राज्यसभा के 26 सीटों पर होने वाला चुनाव कोरोना के चलते टला

0

 नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने आगामी 26 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को स्थगित कर दिया है। चुनाव आयोग ने  आदेश जारी कर बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजे संकट को देखते हुये चुनाव को स्थगित कर दिया है जल्द ही चुनाव की नयी तारीख की घोषणा की जाएगी।  माना जा रहा है कि राज्यसभा का यह चुनाव 10 अप्रैल के बाद ही होगा। ऐसे में ने सदस्य अगले सत्र से संसद की कार्यवाही में भाग ले सकेंगे। चुनाव से पहले ही 63 में से 37 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

इनमें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले, राकांपा प्रमुख शरद पवार और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी प्रमुख हैं। बता दें कि संसद के ऊपरी सदन में अप्रैल तक 17 राज्यों की 55 सीटें रिक्त हो जायेगी, जिसके कारण इन सीटों पर चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इनमें महाराष्ट्र से (7), ओडिशा से (4), तमिलनाडु (6) और पश्चिम बंगाल (5) की सीटें दो अप्रैल को खाली हो रही हैं। इसके अलावा 32 सीटें 9 अप्रैल को खाली हो रही है, जिनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर और राजस्थान कोटे की सीट शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.