कोरोना संकट कम होते ही चीन में खुले 500 सिनेमा हॉल, लेकिन डर से एक भी टिकट नहीं बिका 

0

एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस का जन्मदाता चीन अब अपने देश को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटा है. चीन ने सोमवार को प्रोविंस- फूजिआन और गुंआंगडॉंग में थियेटर खोले गए थे, लेकिन लोगों में अभी भी कोरोना का इतना खौफ है कि शुक्रवार तक एक भी टिकिट नहीं बिका. नतीजतन कुल कमाई करीब 2 हजार डॉलर से भी कम दर्ज हुई. बता दें कि इन दोनों प्रान्तों में पिछले कुछ वक्त से एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है.

बता दें कि चीन में कुल 70 हजार से अधिक सिनेमाघर हैं, जिनमें से 500 को सोमवार के दिन ओपन किया था. बता दें कि इनमें से 500 नए सिनेमाघर जनवरी में ही शुरू किए गए थे.

इस पर मूवी बिजनेस एनालिस्ट अतुल मोहन ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि कोरोना का प्रकोप  कम होता देख चीन दोबारा सामान्य पटरी पर आने का प्रयास कर रहा है.

वहीं दूसरी ओर भारत की बॉलीवुड इंडस्ट्री बुरी तरह से कोरोना की चपेट में है. यहां फिल्म की रिलीज से लेकर शूटिंग तक बंद कर दी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.