रजनीकांत ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया, लेकिन ट्वीटर ने उनका मैसेज उड़ा दिया, जानें क्यों?


Rajnikant

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 –  तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत भी कोरोना को लेकर सामने आए हैं। उन्होंने भी इससे नहीं घबराने का आह्वान किया है, लेकिन उनकी थोड़ी सी गलती से यह मैसेज उनके लाखों प्रशंसकों के पास नहीं पहुंच पाया। दरअसल, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ का समर्थन करते हुए लोगों से घर में रहने की अपील की और अपना वीडियो मैसेज ट्विटर पर अपलोड किया, लेकिन बाद में ट्विटर ने इसे हटा दिया।

 

 

 

ट्विटर का कहना है कि रजनीकांत कोरोना वायरस को लेकर लोगों तक गलत जानकारियां फैला रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में एक जगह उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस सिर्फ 14 घंटे ही जीवित रह सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, कोरोना वायरस किसी सतह पर सिर्फ 12 से 14 घंटे नहीं, बल्कि पूरे एक दिन तक रह सकता है। इतना ही नहीं कई बार ये वायरस हफ्तों तक रहता है, लिहाजा, ट्विटर ने इस जानकारी को गलत मानते हुए पूरे वीडियो को ही हटा दिया। ट्विटर के इस कदम के बाद भारत में #ShameOnTwitterIndia नाम से एक हैश टैग ट्रेंड होने लगा। लोग इस बारे में ट्विटर से वीडियो हटाने की वजह पूछने लगे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *