कोरोना के चलते उत्तर भारतीयों ने लगाया गांव चलो का नारा

0
पुणे। एन पी न्यूज 24  – कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुणे, पिंपरी चिंचवड़ समेत महाराष्ट्र के चार शहरों के बंद होने के बाद अब उत्तर भारत के मजदूर अपने घरों को लौटने लगे हैं। महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में मजदूरों की भारी भीड़ दिख रही है। भीड़ का आलम यह है कि सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह देने के बावजूद पुणे समेत अन्य शहरों के रेलवे स्टेशनों पर हजारों लोग ट्रेनों में सवार होकर यूपी और बिहार लौट रहे हैं।
शनिवार शाम महाराष्ट्र के पुणे में पुणे-पटना एक्सप्रेस में सवार होने के लिए स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर हजारों लोगों की भीड़ नजर आई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मुंबई और पुणे से यूपी-बिहार के लिए करीब तीन दर्जन गाड़ियां हैं, इसके बावजूद ट्रेनो में लोगों की भीड़ बरकरार है। रेलवे की ओर से शनिवार को महाराष्ट्र में उत्तर भारत के लिए 15 से अधिक विशेष गाड़ियों का संचालन किया गया है। मुंबई से शनिवार को कुल 17 अनरिजर्व्ड ट्रेनों को चलाया गया था, जिनमें हजारों लोग महाराष्ट्र से यूपी और बिहार के शहरों के लिए रवाना हुए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.