Coronavirus: लता, शाहरुख व माधुरी सहित ‘इन’ सेलिब्रिटीज ने किया मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ का समर्थन, जानें किसने क्या कहा…

0

मुंबई: एन पी न्यूज 24 –दिन-ब-दिन देश में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसकी गंभीरता को देखते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया है. मोदी के इस कदम का हर तरफ समर्थन किया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं और जनता से इस मुहीम से जुड़ने की अपील कर रहे हैं. जानें किसने क्या कहा…

मैं मोदी और उद्धव की अपील का समर्थन करती हूं- लता

लता मंगेशकर ने ट्वीट में लिखा कि, ‘मैं पीएम मोदी और सीएम ठाकरे की अपील का समर्थन करती हूं. मेरी लोगों से अपील है कि वे इस अभियान का समर्थन करें और महामारी से निजात पाने में मदद करें.’

शाहरुख खान ने कहा- सभी लोग सार्वजनिक स्थानों न जाएं

वहीं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘जनता कर्फ्यू का उद्देश्य लोगों का गर्दी रोकना और वायरस के दुष्प्रभाव को कम करना है. यह बहुत जरूरी है कि लोगों से मिलनाजुलना बंद कर दें. खुद को क्वारंटाइन करें. सुरक्षित रहें.. स्वस्थ रहें..’

साथ शाहरुख़ ने वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे कह रहे हैं कि, ‘नमस्कार. मैं चाहता हूं कि सभी लोग सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें. जरूरी न हो तो ट्रेन और बसों में सफर न करें. आगामी 10-15 दिन मुश्किल भरे हैं. इस मुश्किल वक्त से लड़ने के लिए सरकार और लोगों को साथ कोशिश करनी होगी. घबराएं नहीं. अफवाहों से सावधान रहें. जो निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं, उनका पालन करें.’

कमल हसन ने कहा- मैं पूरी तरह से प्रधानमंत्री के साथ हूं

एक्टर और पॉलिटिशियन कमल हसन ने लिखा कि, ‘मैं पूरी तरह से प्रधानमंत्री के साथ हूं. इस असहज स्थिति में अभूतपूर्व उपाय किए जाने चाहिए. घर में रहें, सुरक्षित रहें.’

माधुरी दीक्षित सहित इन सेलिब्रिटीज ने भी मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन किया

बता दें कि माधुरी दीक्षित नेने, शाहीद कपूर, आयुष्मान खुराना सहित कई फ़िल्मी हस्तियों ने प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के सपोर्ट में आए हैं और जनता से घर पर आइसोलेट करने की अपील की है.

View this post on Instagram

#WarAgainstVirus @my_bmc

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

#Vishwaroopam2 #Promotions #dhruvvaish @amritha.ram

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan) on

View this post on Instagram

इस मुश्किल की घड़ी में हम सब एक साथ मिलकर एक अच्छे नागरिक की ज़िम्मेदारी निभाए, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे, बहुत ज़रूरी हो तो ही घर से बाहर निकले । वृद्ध और बीमार व्यक्ति घर पर ही रहकर सावधानी बरतें, खुद को भी बचायें, दूसरों को भी बचायें और देश को भी बचायें | 🙏🏼 @cmomaharashtra_ @my_bmc @itsrohitshetty @rohitshettypicturez

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

Leave A Reply

Your email address will not be published.