नई दिल्ली, 20 मार्च – एन पी न्यूज 24 – कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसी वजह से भारत समेत दुनिया भर के शेयर मार्केट में भारी बिकवाली हो रही है। सेंसेक्स और निफ्टी -50 में भी लगातार भारी गिरावट देखने को मिल रही है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी को बाजार की गिरावट से 1. 9 लाख करोड़ का घाटा हो चूका है।
500 में 209 कंपनियों और एलआईसी की हालत बिगड़ी
एलआईसी की कुल होल्डिंग 6. 02 लाख करोड़ रुपए से घटकर 4. 14 लाख करोड़ रुपए हो गई है। इसमें दिसंबर 2019 तक एलआईसी ने 1% से अधिक हिस्सेदारी रखी है।
किस सेक्टर से एलआईसी को कितना नुकसान
तेल और गैस सेक्टर की कंपनियों की वजह से 36020 करोड़ रुपए, सिगरेट मकेर्स से 17374 करोड़ रुपए, मेटल सेक्टर से 12045, ऑटोमोबाइल सेक्टर से 11329 करोड़ रुपए और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से 10669 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। करीब ढाई महीने में एलआईसी को करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
कोरोना ने डुबाई निवेशकों की पूंजी
कोरोना वायरस की वजह से सेवा क्षेत्र की कंपनियों को सबसे अधिक नुकसान होगा। कृषि क्षेत्र पर असर नहीं पड़ेगा लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर सप्लाई को लेकर परेशानी बढ़ सकती है। टेलिकॉम सेक्टर इससे बच जाएगा जबकि होटल, टूर्स एंड ट्रेवल्स सेक्टर के लिए यह दौर काफी कठिन होगा।
Leave a Reply