IMP: सरकार ने जारी किया WhatsApp नंबर, जान सकते हैं कोरोना वायरस से जुड़े सभी सवालों के जवाब

0

नई दिल्ली:  एन पी न्यूज 24 – दुनिया में कोरोना की दशहत है. हमारे देश में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच कथित वायरस को लेकर कई तरह अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके बाद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने कोरोना पर  MyGov नामक व्हाट्सएप चैटबॉट बनाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार WhatsApp नंबर 9013151515 उपलब्ध कराया गया है. कोई भी इस WhatsApp नंबर पर कोरोना वायरस से संबंधित नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी की मदद से कोरोना वायरस से जुड़े सवालों के जवाब पूछ सकते हैं.

MyGovindia के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस महत्वपूर्ण सेवा की जानकारी दी गई है. इस ट्वीट में लिखा गया है कि, “9013151515 पर नमस्ते लिखकर आप कोरोना वायरस के संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.”

देश में बढ़ रहा है कोरोना का कहर’

बता दें कि फ़िलहाल देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 173 पार कर गया है. इनमें 25 विदेश नागरिक शामिल हैं. वहीं 5 लोगों की जान चली गई है. अच्छी बात यह है कि 20 लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.