चिकन खाने से कोरोना होने की बात साबित हुई तो देंगे 5 करोड़

0
पुणे। एन पी न्यूज 24 – वैश्विक महामारी के रूप में सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में सामने आये हैं। पुणे जिले के 21 मरीजों में कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ है, जिसमें पिंपरी चिंचवड़ के 12 और पुणे के 9 मरीज शामिल हैं। कोरोना के चलते लोग चिकन और अंड्डे से दूरी बना रहे हैं। बाजार में 20 रुपए प्रतिकिलो चिकन का भाव पहुंच गया है। इस बीच पुणे के एक बड़े चिकन कारोबारी ने लोगों का डर दूर करने का अनोखा तरीका निकाला है। उसने ऐलान किया है कि अगर कोई यह साबित कर देगा कि चिकन खाने से कोरोना फैलता है तो वह उसे 5 करोड़ का इनाम देंगे।
कोरोना के डर से लगातार हो रहे घाटा के मद्देनजर यह ऐलान किया गया है पुणे के मशहूर ‘आमिर चिकन सेंटर’ की ओर से। इस ब्रांड की पूरे पुणे में एक दर्जन से ज्यादा चिकन शॉप हैं। आमिर चिकन सेंटर के मालिक संजय मोरे ने बताया कि कोरोना के डर के चलते उन्हें लगातार घाटा हो रहा था। लोग डर के कारण चिकन खरीदने नहीं आ रही हैं। इसलिए लोगों का डर दूर करने और अपनी सेल को बढ़ाने के लिए यह तरीका निकाला है। उन्होंने कहा कि कोरोना चिकन खाने से नहीं फैलता। इसे बनाने के दौरान उच्च तापमान में इसे पकाया जाता है, इसलिए यह अफवाह है। इस ऐलान के बावजूद चिकन खरीदने लोगों की भीड़ नहीं बढ़ रही है। पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। लोग डरे हुए हैं और घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इस बीच राज्य सरकार ने पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहरों में लॉक डाउन की घोषणा की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.