नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24 – सोने की भाव में शुक्रवार को भारी उछाल देखने को मिला है. आज सोने में 1,395 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी आई है. राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 41,705 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके बाद सराफा व्यापारियों के चेहरे पर थोड़ी रौनक देखने को मिली.
सोने की कीमत में आई तेजी का कारण वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी बताया जा रहा है. गौरतलब है कि कल यानि कि गुरुवार को सोना 40,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
अगर चांदी की बात करें तो शुक्रवार को चांदी में भी जोरदार उछाल दर्ज हुआ. आज चांदी में 2,889 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई है. इस तरह चांदी का भाव बढ़कर 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. बता दें कि चांदी गुरुवार को 35,211 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की चमक बढ़ गई. वैश्विक बाजार में सोना शुक्रवार को 1,514 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 12.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी.
Leave a Reply