नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया है। हर कोई इस महामारी से खौफ में है। सभी देश उचित कदम भी उठा रहे है। इसके बावजूद मौत की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। हर दिन सैकड़ों की मौते हो रही है। एक तरफ से देखा जाये तो कोरोना के आगे पूरी दुनिया ने घुटने टेक दिए है। कोरोना वायरस का प्रकोप अब 170 देशों में फैल चुका है। इस महामारी से अब तक 9,020 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि करीब पौने दो लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 712 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा चपेट में यूरोप है। इस महामारी से यूरोप में मरने वालों का आंकड़ा 4,134 तक पहुंच गया है, जबकि चीन समेत पूरे एशिया में मरने वालों की संख्या 3,416 है। चीन नहीं बल्कि कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा चपेट में अब इटली है। इटली में चीन से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। कोरोना वायरस से अब तक चीन में 3,245 लोगों की मौत हुई है, जबकि इटली में मरने वालों का आंकड़ा 3,405 पहुंच गया है।
इस बीच अमेरिका में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो चुकी है, जिनमें से 150 लोगों की मौत हो चुकी है।
Leave a Reply