8वीं तक की सभी परीक्षा रद्द, 9वीं, 11वीं की परिक्षा 15 अप्रैल के बाद,  शिक्षणेत्तर कर्मचारी को ‘वर्क फ्रॉम होम’ : सरकार का फैसला

0

मुंबई :एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस का असर अब सीधे भारत पर दिखने लगा है। देश में कोरोना वायरस से अभी 203 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद हर तरफ हड़कपं मच गया है। इस बीच महाराष्ट्र में मामले और बिगड़ता दिख रहा है। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 52 तक पहुंच गयी है। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और नागपुर 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है। इसके बाद, स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि पहली से आठवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं की परीक्षाओं को 15 अप्रैल के बाद आयोजित किया जाएगा। इस बीच, शिक्षणेत्तर कर्मचारी को घर से काम करने की अनुमति दी गई है। वहीं शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने यह भी कहा है कि 10वीं के पेपर निर्धारित समय पर ही  होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.