.एन पी न्यूज 24- कोरोना वायरस की दशहत के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा लंदन से स्वदेश लौट आए हैं. दोनों एक दिन पहले ही अपने दिल्ली स्थित घर पहुंचे हैं. इसके बाद से दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
https://www.instagram.com/p/B956bdwAD9L/?utm_source=ig_web_copy_link
हाल ही में सोनम का एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी सास प्रिया आहूजा से अपने कमरे की खिड़की से बातें करती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान सोनम सफेद नाईट ड्रेस पहने खड़ी है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने उनके फैंस का दिल छू लिया है. फैंस उनकी सलामती की दुआ भी कर रहे हैं.
बता दें कि कल ही सोनम ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सोनम ने जानकारी दी थी कि, हमारा मेडिकल टेस्ट हो गया है. हम दोनों को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है. फिर भी हम सावधानी के तौर पर कुछ दिनों तक सेल्फ क्वारंटाइन कर रहे हैं. साथ ही सोनम ने सभी से इससे बचाव के लिए खुद की और प्रशासन की मदद करने की अपील की थी.
Leave a Reply