UP Board Exam : आंसर की जगह छात्र ने ल‍िखा गाना, ‘तेरे जाने का गम और न आने का गम…’

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आंसर की जगह छात्र ने गाना लिख दी हो। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आये है, जब छात्र आंसर की जगह गाना या पास करने की गुहार लिखें हो। कई बार छात्र आंसर बुक में ये भी लिख देते है कि ‘फेल होने से डर लगता है, पास कर देना।’ ऐसे ही और और मामला सामने आया है। जिसमें उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की आंसर कॉपी में गाना लिख दिया।

दरअसल इन कॉपियों का मूल्‍यांकन कार्य 16 मार्च से शुरू हुआ था। एक छात्र ने हाईस्कूल की हिंदी विषय की कॉपी में ‘मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं…’ गाना लिख दिया, वहीं दूसरे उत्‍तर की जगह और ‘तेरे जाने का गम और न आने का गम…’ गाना लिख डाला। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश भर में बनाए गए 275 केंद्रों पर 3 करोड़ 9 लाख 61,577 कॉपियों का मूल्‍यांकन होना था।

इनमें करीब 1,46,755 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इधर कोरोना के डर से केन्द्रों पर सेनेटाइजर, लिक्विड हैंडवॉश और टॉवेल का इंतजाम किया गया था। कॉलेज परिसरों में भी साफ-सफाई विशेष रूप से की गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.