कोरोना वायरस पर पीएम मोदी आज शाम 8 बजे देश को करेंगे संबोधित

0

नई दिल्ली :एन पी न्यूज 24  – कोरोना वायरस का असर अब भारत में सीधे तौर पर दिखने लगा है। यहां मरीजों की संख्या करीब 168 हो गयी है। जिसमें 3 की मौत जबकि 13 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। भारत में कोरोना का असर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। यहाँ पर सबसे ज्यादा 42 मरीज पॉजिटिव पाए गए है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 19 मार्च को देश को रात 8 बजे संबोधित करेंगे। इस दौरान वह देशवासियों से कोविड 19 से जुड़े मामलों और उससे निपटने के संबंध में बात करेंगे

 

 

 

 

इससे पहले पीएम मोदी ने तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस से उपजे हालात की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। पीएम मोदी ने बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इसमें जांच की सुविधा का विस्तार भी शामिल है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के अब तक 168 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना पीड़ितों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में तेजी से इजाफा हुआ है।

हालात को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश दिए हैं। सरकार ने पहले ही स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिए थे। कई राज्यों में धरना-प्रदर्शन और सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.