पुणे।एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) ने बड़े पैमाने पर लोगों के इकट्ठा होने, अतिथि व्याख्यान, अभियानों और अन्य सामूहिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया है। एनडीए ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। एनडीए के सभी कैडेटों और कर्मियों को सैन्य अस्पताल के कमांडिंग अफसर द्वारा कोविड-19 के कारणों और लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई है। एनडीए प्रशासन ने सभी शैक्षणिक दौरों और बाहर के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
एनडीए के कैडेट्स की उनके डिविजनल अफसर, वरिष्ठ और नागरिक प्रशिक्षक खतरनाक वायरस के संदर्भ में निगरानी कर रहे हैं और किसी भी लक्षण पर नजर बनाए हुए हैं। कैडेट्स को भीड़ भरी जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। शैक्षणिक यात्राओं और परिसर के बाहर की अन्य गतिविधियों को अगले आदेश तक रोक दिया गया है और एनडीए परिसर में आगंतुकों को प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है। सैन्य प्रौद्योगिकी संस्थान (एमआईएलआईटी) के एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही सूचनाएं गलत और कपोल कल्पित हैं।
Leave a Reply