पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने ली राज्यसभा की शपथ

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – विपक्षी सदस्यों के शोर शराबे के बीच भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए नामित किया था। उन्हें सोमवार को राज्यसभा सदस्य के लिए नामित किया गया था। उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने पर गोगोई जैसे ही शपथ लेने निर्धारित स्थान पर पहुंचे, वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने शोर शराबा शुरू कर दिया। इस पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि ऐसा व्यवहार सदस्यों की मर्यादा के अनुरूप नहीं है।

इसके बाद गोगोई ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली।  बता दें कि बता दें कि पूर्व CJI रंजन गोगोई का नाम राज्यसभा के लिए मनोनीत होने के बाद राजनीतिक गलियारे में उथल-पुथल मच गई थी। उन्होंने भी कहा था कि  मुझे शपथ ग्रहण करने दीजिए, फिर विस्तार से मीडिया को बताऊंगा कि मैंने राज्यसभा की सदस्यता क्यों स्वीकार की’। तो अब इंतजार है कि गोगोई लोगों के सामने दिल की बात रखेंगे। न्यायमूर्ति गोगोई देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश रहे। उन्होंने देश के प्रधान न्यायाधीश का पद तीन अक्टूबर 2018 से 17 नंवबर 2019 तक संभाला।  रिटायर होने से पहले उन्हीं की अध्यक्षता में बनी पीठ ने अयोध्या मामले तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण मामलों में फैसला सुनाया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.