आलिया-रणबीर का हुआ BREAKUP! शॉकिंग रही ‘इन’ स्टार्स के रिश्ते टूटने की कहानी भी  

0

एन पी न्यूज 24 इनदिनों ये खबर जोरों पर हैं कि लव-बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का ब्रेकअप हो गया है, जबकि कुछ समय पहले जानकारी आई थी कि दोनों दिसंबर में शादी करने वाले हैं.हालांकि अभी इसकी दोनों में से किसी ने भी पुष्टि नहीं की है. लेकिन इसके बाद दोनों के फैंस शॉक में हैं. हालांकि बॉलीवुड की और भी ऐसी कई चर्चित जोड़ियां हैं, जो लॉन्ग टाइम साथ रहने के बाद अलग हो गई. जानिए कुछ ऐसे ही कपल्स के बारे में…

आमिर खान और रीना दत्ता

अपनी जवानी के दिनों में आमिर खान अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के प्यार में पागल थे. आमिर ने अपने खून से रीना को लव लेटर लिखा था. फिर एक दिन दोनों ने भागकर शादी कर ली. लेकिन 16 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया और आमिर ने किरण राव से शादी कर ली.

शाहिद कपूर और करीना कपूर

शाहिद कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड के बेहद ही पॉपुलर कपल्स में से एक थे. दोनों ने खुल्लम-खुल्ला प्यार किया था. लेकिन अचानक इनके रिश्ते में दरार आ गई और करीना शाहिद को छोड़ सैफ अली खान की बांहों में चली गई. दोनों ने साल 2012 में शादी रचा  ली.

बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम

बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम करीब 9 साल तक एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. लंबे समय तक दोनों लिव-इन में भी रहें. लेकिन साल 2011 में बिपाशा ने दुनिया को बताया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.      इसके बाद बिपाशा ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ रिश्ता जोड़ लिया. अब दोनों साथ में बेहद खुश नजर आते हैं.

नेस वाडिया और प्रीति जिंटा

बिजनेसमैन नेस वाडिया और प्रीति जिंटा का प्यार मीडिया में हैडलाइन बना, इसकी वजह थी प्यार के बाद पैदा हुई कड़वाहट. काफी समय तक वे रिलेशनशिप में रहे, लेकिन बाद में अलग होने के बाद एक-दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप किए.

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने अपनी बचपन की फ्रेंड सुजैन खान से सात फेरे लिए थे, लेकिन ताउम्र यह रिश्ता नहीं चल पाया. दोनों ने शादी के 14 साल बाद साल 2014 में तलाक ले लिया. दोनों के दो बेटे हैं.

सलमान खान और ऐश्वर्या राय

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर से हर कोई वाकिफ है. सलमान ऐश्वर्या पर जान झिड़कते थे, लेकिन सलमान के पजेसिव और एग्रेसिव व्यवहार के कारण इस रिश्ते ने दम तोड़ दिया. दोनों के रिश्ता खूब विवादों में रहा. ऐश्वर्या ने सलमान पर प्रताड़ित करने तक आरोप लगाया था. सलमान से अलग होने के काफी समय बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली. लेकिन सलमान आज भी अकेले हैं.

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने लव मैरिज की थी. लेकिन 18 साल बाद दोनों ने साल 2017 में अपने रास्ते अलग कर लिए. इसका कारण अर्जुन कपूर को बताया जाता है. अब मलाइका अरोड़ा और  अर्जुन कपूर  दुनिया के सामने अपने प्यार का ऐलान कर चुके हैं. वहीं अरबाज भी किसी विदेशी मॉडल को डेट कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.