एन पी न्यूज 24 – आज हम आपको ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां के गरीब और लाचार लोग एक छोटे से पिंजरे में रहने को मजबूर है. इस देश का नाम हैं हांगकांग. जी हां, आपने हमेशा यहां की चमक-धमक वाली लाइफ के बारे में तो खूब सुना होगा, लेकिन इस अंधियारी साइड को जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
यह यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इसमें सच्चाई भी उतनी ही है कि हांगकांग में एक छोटे-छोटे पिंजरों को पुराने खंडहर बन चुके मकानों में रख दिया जाता हैं. एक-एक अपार्टमेंट में 100-100 लोग रहते हैं. और तो और इतने लोगों में मुश्किल से 2 टॉयलेट होते हैं. विडंबना है कि जानवरों की तरह जीवन जीने को मजबूर लोगों को छोटे से पिंजरे के लिए करीब 11000 रुपए चुकाने पड़ते हैं. इसके बाद भी उन्हें सोने के लिए न तो गादी मिलती हैं, और ना ही चैन से सोने के लिए पर्याप्त जगह. मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले लोग खुद कहते हैं कि यहां वक्त गुजरना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन मजबूरी के चलते वे एक पिंजरे में गुजारा करने के लिए विवश हैं.
Leave a Reply