नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – मोदी सरकार और यूपी के हमीरपुर जिले की केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अपने ही घर में जमीन में बैठकर पत्थर की चक्की में मसूर की दाल को पीसती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इससे पहले भी उनके कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है। एक बार ज्योति द्वारा खाना बनाते हुए, रोटी सेंकते हुए, खाना परोसते हुये जैसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।

अब जो तस्वीरें सामने आई है उसमें साध्वी निरंजन जमीन में बैठे हुए चक्की में मसूर की दाल पीस रही हैं। इस दौरान वह लाल रंग की वस्त्र में नजर आ रही है। साध्वी का लुक बेहद सादगी भरा लग रहा है। हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाने के पातुरा गांव की रहने वाली साध्वी निरंजन ज्योति बचपन से ही मशहूर सन्त परमानंद जी की शिष्या बन गई थीं और उनके मूसा नगर आश्रम की देखरेख करते हुये राजनीति में आई थीं।
साध्वी 2012 में पहली बार हमीरपुर विधान सभा से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं। इससे पहले वह दो बार चुनाव हार चुकी थी। मौजूदा समय में साध्वी मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री है।
Leave a Reply