PPF, सुकन्या स्कीम में पैसा लगाने वालों के लिए ‘यह’ खबर पढ़ना जरूरी! 1 अप्रैल से घट सकता है ‘मुनाफा’

0

नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24सरकार की विभिन्न बचत योजनाओं जैसे PPF, NSC और सुकन्या स्कीम में पैसा लगाने वालों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि सरकार आगामी तिमाही में छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में कटौती कर सकती है. यानि कि 1 अप्रैल से ब्याज के रूप में मिलने वाले मुनाफे में कमी आ सकती है. बता दें कि सरकार द्वारा वर्तमान तिमाही में जमा दरों में कटौती नहीं की थी.

अगर सरकार अगली तिमाही में बचत योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट कम करती है, तो इसके पीछे की वजहें बैंकरों की शिकायत और RBI की मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों को घटाने के लिए रास्ता साफ करना हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक बैंकरों की शिकायत है कि छोटी बचत योजनाओं पर अधिक ब्याज दर होने से उनका जमा दरों में कटौती कर पाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए कर्ज भी सस्ता नहीं हो पाता .

वहीं अभी कुछ दिन पहले RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने संकेत दे चुके हैं कि मौद्रिक नीति समिति आगामी दिनों में ब्याज दर में कटौती के बारे में फैसला लेगी. वह इसलिए क्योंकि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए हर संभावित विकल्पों पर विचार किया जाएगा.

छोटी बचत योजनाओं की मौजूदा ब्याज दरें

>> सुकन्या समृद्धि योजना : 8.4%
>> पब्लिक प्रॉविडेंट फंड :7.9%
>> वरिष्ठ नागरिक बचत योजना : 8.6%
>> नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स: 7.9%
>> किसान विकास पत्र : 7.6%
>> नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट : 7.6%
>> नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉटिज अकाउंट : 7.2%

Leave A Reply

Your email address will not be published.