कमलनाथ का मास्टर स्ट्रोक…मध्यप्रदेश में और 3 जिलों को मंजूरी

सरकार बचाने के लिए खफा विधायकों को किया खुश

0

भोपाल. . एन पी न्यूज 24 – प्रदेश में सियासी घमासान के बीच बुधवार को सीएम कमलनाथ ने कैबिनेट बैठक की। कमलनाथ की अध्यक्षता में बैठक में मैहर, चाचौड़ा और नागदा को नया जिला बनाए जाने की मंजूरी दी गई है। इस फैसले के बाद प्रदेश में अब 55 जिले हो जाएंगे। बता दें कि प्राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को वोटिंग होगी। प्रदेश में सरकार पर संकट के बीच राज्यसभा सीटों के चुनाव पर भी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है।

मैहर, नागदा और चाचौड़ा को जिला बनाने के पीछे कमलनाथ का बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। दरअसल बीजेपी से खफा चल रहे विधायक नारायण त्रिपाठी लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं कि मैहर (सतना) को जिला बनाया जाए। वे खुले मंच से कह चुके हैं कि जो उनके क्षेत्र के विकास की बात करेगा, वे उसके साथ रहेंगे. वहीं दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह भी चाचौड़ा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग कर रहे थे।  वे भी कई बार अपनी ही सरकार को इस मुद़्दे को लेकर घेर चुके हैं। नागदा को भी जिला बनाकर सीएम कमलनाथ ने विधायक दिलीप सिंह गुर्जर की नाराजगी दूर की है। आपको बता दें कि कमलनाथ कैबिनेट की 3 दिन में यह दूसरी बार कैबिनेट बैठक थी. इससे पहले रविवार को कैबिनेट की बैठक में संवैधानिक पदों पर नियुक्तियां और कर्मचारियों के डीए बढ़ाए जाने को लेकर फैसला लिया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.