कोरोना का असर…श्री हरमंदिर साहिब में पहली बार स्क्रीनिंग, टुकड़ों में दर्शन कर रहे हैं श्रद्धालु 

0

अमृतसर. . एन पी न्यूज 24 – अमृतसर स्थित सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में आज बुधवार से श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। साथ ही मुख्य भवन के भीतर दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को छोटी-छोटी टुकड़ियों में भेजा जा रहा है। साबुन से हाथ धोने और श्रद्धालुओं को एक-दूसरे के बीच दूरी बनाकर रखने को कहा जा रहा है। लंगर व कड़ाह प्रसाद की देग तैयार करने वाले सेवादारों को भी सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसजीपीसी परिसर स्थित सभी यात्री निवास के कमरों में सफाई के साथ-साथ सैनेटाइजर का प्रबंध किया गया है।

एसजीपीसी के सीनियर उपाध्यक्ष राजिंदर सिंह मेहता ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एसजीपीसी कार्यकारिणी के सदस्यों और डीसी शिवदुलार सिंह ढिल्लों की बैठक हुई थी। इसमें फैसला लिया गया कि जिला सेहत विभाग व एसजीपीसी की ओर से संचालित श्री गुरु राम दास मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीमें सचखंड के सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर संगत की स्क्रीनिंग करेगी। अगर इस दौरान कोई संदिग्ध पाया गया तो उसे अस्पताल में दाखिल करवाया जाएगा।  श्री गुरु राम दास मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना के संदिग्ध मरीजों को दाखिल करने के लिए एक विशेष वार्ड बना दिया गया है। सचखंड के बाहर 24 घंटे एक एंबुलेंस भी तैनात की दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.