युवाओं को लुभाने वाले आई-फोन बाजार से गायब, आखिर गए कहां….

0

सैन फ्रांसिस्को. एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस का ही दहशत है कि युवाओं को लुभाने वाले आई फोन बाजार से गायब हो गए हैं।  iPhone 11 Pro और iPhone 11 Max जैसे नए आईफोन रिटेल स्टोर्स से गायब हैं।  अमेरिकी कंपनी एप्पल ने iPhone सीरिज के नए मॉडलों की बाजार में लॉन्चिंग की थी, लेकिन कोरोना वायरस के बचाव में लगाए गए प्रतिबंधों के कारण इसकी सप्लाई नहीं हो पा रही है। न्यूयॉर्क में कार्यरत एक कंपनी के  कर्मचारी ने बताया कि हमें सिर्फ एक शिपमेंट मिला है, लेकिन उसमें एक भी आईफोन नहीं था। सिर्फ फ्लिप फोन और सैमसंग का शिपमेंट ही हम तक पहुंच रहा है।

एप्पल स्टोर मालिकों ने बताया कि स्टोक में सिर्फ कुछ ही फोन बचे हैं, और बंदिशों के चलते अगली डिलीवरी कब तक होगी ये भी पता नहीं लग पा रहा है. ऐसे में स्टॉक खत्म होने के बाद क्या होगा, ये चिंता उन्हें होने लगी है। चीन में कोरोना वायरस फैलने की वजह से एप्पल के आईफोन की आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिसके चलते एप्पल जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपनी लक्षित आय हासिल नहीं कर सकेगी। आईफोन बनाने वाली वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने कहा, ‘‘हालात हमारी उम्मीद से काफी धीमी गति से सामान्य होते दिख रहे हैं। ऐसे में हमें जनवरी-मार्च तिमाही में लक्षित आय नहीं होने की आशंका है। कंपनी के अनुसार कोरोना वायरस के प्रकोप से उसकी चीनी विनिर्माण सहयोगी का कारखाना कुछ दिन बंद रहा और अब वहां धीरे-धीरे काम बढ़ रहा है। बताते चलें कि एप्पल के लेटेस्ट फोन की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा है। इसके बेहतरीन फीचर्स के लोग दीवाने हैं, लेकिन इस फोन को पाने में अब लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। वहीं फोन की सेल में आई भारी गिरावट ये कंपनी में शेयर में भी गिरावट आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.