भुवनेश्वर.एन पी न्यूज 24 – देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे सरकारी तंत्र के एक अफसर ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की। जी हां, हम बात कर रहे हैं ओडिशा सरकार की ओर से प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की निगरानी कर रहे हेल्थ सेक्रेटरी आईएएस निकुंज ढल की। निकुंज ढल प्रदेश सरकार के अन्य अफसरों के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश में चलाए जा रहे तमाम कार्यक्रमों की निगरानी में लगे हुए हैं और इसी बीच खबर आई कि उनके पिता का देहांत हो गया निकुंज को अपने घर जाना पड़ा, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही ड्यूटी पर वापस लौट आए और उन्होंने फिर से कामकाज संभाल लिया।
बताया जा रहा है कि ओडिशा सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए प्रदेश के सभी संबंधित सरकारी विभागों में अफसरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। सरकार की इस लड़ाई में निकुंज इस वक्त पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं। निकुंज ना सिर्फ प्रदेश के अस्पतालों से लगातार स्वास्थ्य इंतजामों पर अपडेट ले रहे हैं, बल्कि सभी स्थानों पर सुरक्षा और लोगों की जागरुकता के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। निकुंज के अनुसार, यह हम सभी के लिए परीक्षा की घड़ी है और खुद में सिमट कर नहीं रहा जा सकता। इस महामारी को रोकने के लिए सबके साथ मिलकर काम करना ही होगा। मेरे सामने पूरे प्रदेश के लोगों का जीवन जुटा हुआ है। उनकी इस दरियादिली की भरपूर सराहना की जा रही है।
Leave a Reply