संसद में स्मार्ट सिटी योजना के भ्रष्टाचार की गूंज

सांसद श्रीरंग बारणे ने उठाई जांच की मांग

0
पिंपरीएन पी न्यूज 24 –  केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना में शामिल पिंपरी चिंचवड़ मनपा की परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों की गूंज संसद में भी सुनाई दी। शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे ने स्मार्ट सिटी कंपनी के निदेशक मंडल और परियोजनाओं के ठेकेदारों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पिंपरी चिंचवड स्मार्ट सिटी के सभी फैसलों और परियोजनाओं की जांच की मांग की है। लोकसभा में सांसद ने बारणे ने आरोप लगाया है कि स्मार्ट सिटी के तहत दिखावे के लिए केवल पहले से विकसित व स्मार्ट इलाकों का ही विकास किया जा रहा है।
सांसद बारणे ने लोकसभा में कहा कि, देश के कई शहरों में स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई परियोजनाएं शुरू है। मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र के पिंपरी चिंचवड़ मनपा का भी इसमें समावेश है। यहां एक समिति गठित की गई है जो ठेकेदार तय करने का काम करती है। इस समिति और ठेकेदारों की आपस में मिलीभगत है, इस मिलीभगत से विशिष्ट ठेकेदार को ठेका दिया जा रहा है। यहां इस परियोजना के मूल उद्देश्य पर ही पानी फेर दिया गया है। स्मार्ट सिटी नहीं बल्कि पहले से विकसित क्षेत्रों को स्मार्ट एरिया के तौर पर विकसित करने का दिखावा किया जा रहा है।जबकि इसमें शहर के अविकसित क्षेत्रों का विकास होना चाहिए था। यह शिकायत करते हुए सांसद बारणे ने पिंपरी चिंचवड़ में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की जांच करने और उसके लिए एक समिति का गठन करने की मांग की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.