बीजे मेडिकल कालेज समेत 8 जगहों पर कोरोना टेस्टिंग सेंटर


BJ medical

 एन पी न्यूज 24 – कोरोना की पृष्ठभूमि पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणू संस्था (एनआइवी) में अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय में संवाददाताओं के साथ की गई बातचीत में उन्होंने कहा कि, कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सरकार के युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में लेकर पुणे के बीजे मेडिकल कालेज समेत राज्यभर में 8 जगहों पर कोरोना की टेस्टिंग के सेंटर शुरू किए जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि, कोरोना की जांच के लिए निजी अस्पतालों को भी अनुमति देने का विचार राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य में आठ जगहों पर कोरोना टेस्टिंग सेंटर शुरू किए जा रहे हैं। इसमें पुणे के बीजे मेडिकल कालेज, मुंबई में केईएम हॉस्पिटल, कस्तूरबा हॉस्पिटल के दूसरे यूनिट, हाफ़क़ीन और जेजे हॉस्पिटल का समावेश है। इन जगहों पर कल से ही टेस्टिंग सेंटर शुरू किए जाएंगे। जबकि औरंगाबाद, धुले, सोलापुर और मिरज में आने वाले 10 से 15 दिनों में ऐसे सेंटर शुरू किए जाएंगे।जिनमें कोरोना के लक्षण नजर आएंगे या जिन्होंने विदेश यात्रा की है ऐसे की ही टेस्टिंग की जाएगी।

टेस्टिंग के लिए उपकरण आदि केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ चर्चा हो चुकी है। फिलहाल राज्य में कोरोना के 42 मरीजों का इलाज शुरू है उन सभी की तबीयत स्थिर है। वर्क फ्रॉम होम संबन्धी आदेश की कड़ाई से अमलबाजी करने के आदेश दिए गए हैं। एनआईवी की बैठक में एनआईवी की निदेशक प्रिया अब्राहम, विभाग प्रमुख वर्षा पोतदार, डाॕ.बसू, डाॕ.सहारा चेरीयन, संभागीय आयुक्त डाॕ.दीपक म्हैसेकर, जिलाधिकारी नवल किशोर राम, पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डाॕ.सुभाष सालुंके, स्वास्थ्य निदेशक डाॕ.अर्चना पाटील, बी.जे.मेडिकल कालेज के अधिष्ठाता डाॕ.अजय चंदनवाले, पिंपरी चिंचवड मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर, पुणे मनपा अपर आयुक्त रूबल अग्रवाल आदि शामिल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *