कोरोना के चलते पुणे में 19 मार्च तक बाजार बंद


coronavirus
पुणे।.एन पी न्यूज 24  – फेडरेशन ऑफ पुणे ट्रेड एसोसिएशन ने कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए अगले तीन दिनों (19 मार्च तक) के लिए शहर में दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 39 मरीज पॉजीटिव पाये गये हैं। इसमें पुणे के 16 मरीज शामिल हैं। कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या चिंताजनक बन गयी है।
बता दें कि विश्व के 135 देशों में कोरोना फैल चुका है। भारत में लगभग कोरोना पॉजिटिव के 125 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र देश का अकेला ऐसा राज्य है जहां कोरोना से संक्रमित रोगियों की संख्या 39 तक पहुंच चुकी है। बीते शनिवार को पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में कोरोना के पांच मामले पॉजिटिव पाये जाने के बाद दूसरे दिन एक और पॉजिटिव मामला सामने आया।
पुणे में कुल 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मुंबई में आज इस बीमारी से एक मौत की भी खबर है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर संभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी ने पुणे व पिंपरी चिंचवड़ शहरों समेत समस्त जिले में शॉपिंग मॉल, थियेटर, स्कूल, कॉलेज, जिम, उद्यान आदि बन्द रखने का आदेश जारी किया है। भीड़भाड़ टालने के लिहाज से फेडरेशन ऑफ पुणे ट्रेड एसोसिएशन ने 19 मार्च तक बंद का ऐलान किया है।
बाजार के अलावा जिले में लाइव आर्केस्ट्रा व पब आदि बन्द करने के आदेश दिये गए हैं। पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने मुख्यालय में नागरिकों के प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। दगडूसेठ हलवाई गणपति मन्दिर, भीमाशंकर, कसबा गणपति, खेड़ शिवपुर दरगाह समेत कई धार्मिक स्थलों को भी बंद करने का फैसला किया गया है। पुणे जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर एक वेबसाइट का विकसित की है। इस पर कोई भी नागरिक या डॉक्टर खुद को रजिस्टर कर सकता है और एक मोबाइल नंबर से वेबसाइट तक पहुंच सकता है, जिसे एक ओटीपी के माध्यम से सत्यापित किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *