नई दिल्ली..एन पी न्यूज 24 – इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और लोगों के बचाने में लगी है, वहीं एक लड़की ने टिक-टॉक पर ऐसा वीडियो वायरल किया है, जिसे देख उबकाई आ सकती है। इस घिनौने वीडियो को वायरल करने वाली युवती एव लुईस ने 6 सेकंड के इस वीडियो को कोरोना वायरस चैलैंज नाम दिया है। यही नहीं, उसने इसके माध्यम से लोगों को संदेश भी देने की कोशिश की है कि कैसे अपने आस-पास सपाई बना रेखें। हालांकि इसकी चौतरफा निंदा भी की जा रही है। दूसरी तरफ, इसके फालोअर्स भी बढ़ते जा रहे हैं। वीडियो का माध्यम से सुर्खियों में आई लुईस अब तक इस वीडियो से 4000 डॉलर की कमाई भी कर चुकी है।
वहीं एक और ऐसा ही मामला चीन से सामने आया है। सार्जेंट चाइ पेंग ने नए भर्ती जवानों को बाथरूम और कमरे साफ करने को कहा। काम होने पर उसने कहा कि सफाई ठीक से नहीं हुई। सार्जेंट के कहने पर कैडेट ने फर्श और टॉयलेट सीट को चाटना शुरू कर दिया। दरअसल, सार्जेंट ने उन्हें आदेश दिया था कि अभी भी कुछ जगहों पर दाग लगे हैं, जिन्हें तुरंत साफ किया जाना चाहिए। चीन के सिचुआन प्रांत में इस घटना के सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। सार्जेंट ने कहा था कि अगर उन्होंने उसका कहना नहीं माना तो वह उन्हें सजा देगा। इन दोनों ही घटनाओं की काफी निंदा हो रही है।
Leave a Reply