.एन पी न्यूज 24- पॉप सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा अपने अनोखे और अजीब फैशन के लिए जानी जाती हैं. उनका फैशन देख फैंस हैरान रह जाते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने फैंस को एक न्यूड फोटोशूट से चौंका दिया है. इन फोटो ने सोशल मीडिया पर अब तूफान मचा रखा है.
लेडी गागा ने अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की हैं. ये फोटोशूट उन्होंने एक इंटरनेशनल मैगजीन के लिए करवाया है, जिसमें वे बिलकुल न्यूड होकर वायरों के बीच अजीब से पोज देती नजर आ रही हैं. इस फोटो शूट के बारे में लेडी गागा का कहना है कि, “हम आर्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ये किसी भी प्रकार से पॉर्नोग्राफी नहीं है.”
बता दें कि इस फोटोशूट के अलावा लेडी गागा 10 अप्रैल को रिलीज हो रहे अपने एल्बम क्रोमैटिका के लिए भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. सिंगर ने बताया कि इस एल्बम की शूटिंग के दौरान वे क्रॉनिक पेन और डिप्रेशन से जूझ रही थीं.
Leave a Reply