नई दिल्ली – एन पी न्यूज 24 – दिग्गज टीवी एक्ट्रेस कृतिका देसाई खान के पति और अमजद खान के भाई इम्तियाज खान का निधन हो गया है। बता दें कि इम्तियाज एक एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे। इम्तियाज अपने पीछे अपनी पत्नी कृतिका और बेटी आयशा खान को छोड़ गए हैं। बता दें कि इम्तियाज खान ‘हलचल’, ‘प्यारा दोस्त’, ‘नूर जहां’ और ‘गैंग’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। वहीं उनकी पत्नी कृतिका की बात करें तो वह ‘शक्तिः अस्तित्व के एहसास की’, ‘उतरन’ और अपने जमाने के सुपरहिट शो ‘सुपरहिट मुकाबला’ को भी होस्ट कर चुकी हैं। कृतिका इंडस्ट्री में दो दशक से एक्टिव हैं। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘देख भाई देख’ से की थी। इसके बाद कृतिका ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया।कृतिका कई सालों से टीवी पर सास और मां के कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। कृतिका कलर्स के शो ‘उतरन’ में भी नजर आ चुकी हैं। कृतिका ने इम्तियाज खान से शादी की है।
इम्तियाज खान लेजेंड्री एक्टर अमजद खान के भाई हैं। इम्तियाज ने ‘यादों की बारात’ (1973), ‘दरवाजा’ (1978), ‘दयावान'(1988), ‘बंटी और बबली'(2005) में काम किया है। कृतिका और इम्तियाज खान की एक बेटी है जिसका नाम आएशा खान है। इम्तियाज के निधन की खबर सुनने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जावेद अख्तर ने लिखा, दिग्गज एक्टर इम्तियाज खान अब नहीं रहे। उनके साथ फिल्म गैंग में काम किया है। बेहतरीन एक्टर और अच्छे इंसान। वहीं एक्ट्रेस अंजू महेंद्र ने लिखा, ‘एक समय की बात है!!! मेरे दोस्त इम्तियाज खान भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।
Leave a Reply