एन पी न्यूज 24 – यूक्रेनी मूल की मॉडल और जेम्स बॉन्ड फिल्म की एक्ट्रेस ओल्गा कुरीलेंको भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। खुद ओल्गा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इसके बाद से उनके फैंस दुखी हैं और उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ओल्गा कुरीलेंको ने कहा, “मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से मैं घर पर ही हूं. मैं पिछले एक हफ्ते से बीमार हूं. इस बीमारी का मुख्य लक्षण बुखार और थकान है. आप भी अपना ध्यान रखें और इस वायरस को गंभीरता से लें.” इसके साथ ओल्गा ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके घर की बालकनी दिखाई दे रही है.
ओल्गा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2008 में जेम्स बॉन्ड की फिल्म द क्वांटम ऑफ सोलेस में काम किया है। इसके अलावा वे साल 2013 में आई साइंस फिक्शन फिल्म ऑब्लिवियन में भी काम कर चुकी हैं.
Leave a Reply