कोरोना : अब उत्तर प्रदेश के स्कूल-कॉलेज और मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद, परीक्षाएं भी स्थगित 


yogi
लखनऊ, 17 मार्च –एन पी न्यूज 24  – कोरोना के तांडव ने हर सरकार की नींद हराम कर दी है।  हर स्टेट में राज्य के मुखिया इससे निपटने की जुगत में लग गए है।  इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजो में 2 अप्रैल तक के लिए छुट्टी  घोषित कर दी है।  मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस निर्णय के साथ ही सभी स्कूल-कॉलेज में चल रही परीक्षाओ को भी स्थगित करने का आदेश जारी  किया गया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 13 हो गई है. इनमे 12 भारतीय और एक विदेशी नागरिक है।  इनमे चार लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो गए है.
आदेश में कहा गया है कि पर्यटक स्थल केवल साफ सफाई के लिए खुले रहेंगे। तहसील दिवस और जनता दर्शन कार्यक्रम भी 2 अप्रैल तक नहीं होंगे।
ताजमहल समेत सभी स्मारक 31 मार्च तक बंद 
आदेश में ताजमहल समेत सभी स्मारक को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।  केंद्रीय पर्यटन एवं  संस्कृत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले 15 अप्रैल तक कई देशो के पर्यटकों के वीजा रद्द करने के आदेश दिए थे. अभी भी कुछ पर्यटक ताजमहल देखने आ रहे है।  मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी तत्परता और सावधानी बरते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *