एन पी न्यूज 24 -भारत में दिनोंदिन कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन ने संक्रमितों की पुष्टि हो रही है. ऐसे में बेहद ही चिंताजनक मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भुवनेश्वर एक्सप्रेस में कोविड-19 से संक्रमित यात्री मिलने का खुलासा हुआ है.
बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस संदिग्ध यात्री सफर के दौरान करीब 129 लोगों के संपर्क में आया था, इनमें से उसके 76 सह-यात्री थे. यह सूचना मिलने के बाद जब उसकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाली गई, तो रेलवे अधिकारियों के पैरों तले से जैसे जमीन खिसक गई. क्योंकि वह शख्स दो दिन पहले इटली से लौटा था. इसके बाद सावधानी बरतते हुए रेलवे प्रशासन ने टीटीई सहित अन्य स्टाफ को सेल्फ क्वारेंटाइन में भेज दिया है.
साथ ही यह भी खबर है कि रेलवे ने भुवनेश्वर राजधानी के कैटरिंग स्टाफ के 2 कर्मचारियों को ओडिशा स्थित एक अस्पताल में भेज दिया है.
ऐसे हुआ खुलासा
हालांकि संदिग्ध यात्री को लेकर खुलासा तब हुआ, जब ट्रेन के वेटर ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी कि वह ट्रेन में एक पैसेंजर से मिला था, जिसकी तबीयत ठीक नहीं थी. इसके बाद उस संदिग्ध पैसेंजर की ट्रेवल हिस्ट्री निकली गई थी.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की 131 हो गई है. इस वायरस ने 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
Leave a Reply