मुंबई: एन पी न्यूज 24 एक बच्चे की माँ होने के बाद भी एक्ट्रेस करीना कपूर आज भी फिटनेस के मामले में कई एक्ट्रेसेज को पीछे छोड़ती हैं. इसलिए उनकी गिनती की हॉट मॉम्स में होती हैं. इसका कारण है उनका अपनी एक्सरसाइज और डाइट के प्रति डेडिकेशन. देखिए ना करीना अब दूसरों से भी अपने डाइट सीक्रेट शेयर रही हैं.
हाल ही में सोनम कपूर की छोटी बहन रिया कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी. इसमें उन्होंने लिखा कि- कोरोना वायरस के कारण घर में वक्त बिताना पड़ रहा है. ये स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान देने का समय है. पालक सूप है हमेशा के लिए. #करीना कपूर खान.
इसमें रिया ने करीना को भी टैग किया था. इसके बाद करीना ने भी इस स्टोरी को शेयर किया और बताया कि, तुम्हें इसमें लौकी का सूप भी शामिल करना चाहिए.
हालांकि रिया को करीना की यह टिप्स पसंद आई की नहीं! ये वो जानें. लेकिन उनके फैंस को जरुर यह फिटनेस मंत्रा पसंद आया है.
आपको बता दें कि करीना की न्यूट्रिशनिस्ट रूजुता दिवेकर यह खुलासा कर चुकी हैं कि, करीना को अपनी डाइट में घर का खाना बेहद पसंद हैं. करीना दाल, बाजरे की रोटी, मेथी की सब्जी आदि खाने को तवज्जों देती हैं.
Leave a Reply