मुंबई: :एन पी न्यूज 24 – कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए राज्य सरकार सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज सभी जिला अधिकारीयों को भीड़ को रोकने के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ठाकरे ने राज्य के सभी ग्रामीण भागों के स्कूल बंद करने के अलावा ग्राम पंचायत और नगर पालिका के आगामी चुनावों को तीन महीने के लिए स्थगित करने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज मुंबई स्थित अपने बंगले ‘वर्षा’ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विभागीय आयुक्तों, कलेक्टरों के साथ बातचीत की. इसमें उन्होंने सभी को कोरोना के प्रसार को रोकने की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है.
उद्धव ने अपने आदेश में कहा है कि सभी धार्मिक स्थलों पर नियमित रूप से पूजा-अर्चना जारी रखते हुए भक्तों की भीड़ इकट्ठा न होने दें. इसके अलावा पार्टी, आयोजन, त्यौहार आदि के आयोजन भी बंद करने के निर्देश दिए हैं.
साथ ही कलेक्टरों को रोग निवारण अधिनियम को सख्ती से लागू करने के लिए भी कहा गया है.
Leave a Reply