कोरोना से डरा आईएसआईएस भी, आतंकियों को दिया निर्देश-कोरोना प्रभावित देशों मं न जाएं

इसलिए खौफ ज्यादा अबु बकर अल बगदादी के बाद से ही आईएसआईएस पूरी तरह टूट चुका है।

0

 अब कोरोना के कारण संगठन को डर सता रहा है कि कहीं इसकी चपेट में उसके गिने-चुने जिहादी न आ जाएं

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 –कोरोना के डर से आतंकी भी घबराएं हुए हैं।  आईएसआईएस ने तो  अपने सभी जिहादियों को इससे सतर्क रहने के लिए कहा है। साथ ही आईएसआईएस ने एक निर्देश जारी किया है और कहा है कि जो देश कोरोना से प्रभावित हैं वहां पर जाने से बचें।  निर्देश में कहा है कि सभी लोग सोकर उठने के तुरंत बाद हाथ धोएं और उसके बाद ही कोई काम करें।  सभी जिहादी उस क्षेत्र से दूर रहें जहां यह बीमारी फैल रही है। इतना ही नहीं, इस्लामिक संगठन ने कहा है कि सभी जिहादी जब तक इस बीमारी का असर है तब तक बाहर निकलने से परहेज करें।  अपने मुखपत्र अल-नबा में पांच पन्नों का निर्देश जारी करते हुए इस्लामिक संगठन ने निर्देश में लिखा है कि बीमारी अल्लाह के निर्देश पर होती है और जो हाल में पूरी दुनिया में बीमारी फैली है, वो अल्लाह के निर्देश पर ही हुआ है. साथ ही कहा है कि अल्लाह के बंदे को इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है।  किसी भी जिहादी में अगर इस बीमारी का लक्षण दिखता है तो, तुरंत डॉक्टर से जरूरी सलाह लें।
बता दें कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी को अक्टूबर 2019 में अमेरिका ने मार गिराया था, जिसके बाद से ही आईएसआईएस पूरी तरह टूट चुका है। अब कोरोना के कारण संगठन को डर सता रहा है कि कहीं इसकी चपेट में फिर से जिहादी न आ जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.