कोरोना पर भी दूरी…मोदी के वीडियो कांफ्रेंस में इमरान नहीं, उनका विशेष स्वास्थ्य सहायक शामिल होगा

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24  –पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष स्वास्थ्य सहायक डॉ. जफर मिर्जा तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को प्रस्तावित दक्षेस के सदस्य देशों के वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे। डॉ. मिर्जा इस विषाणु के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान की अगुवाई कर रहे हैं। पाकिस्तान का कहना है कि कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए दक्षेस देशों की संयुक्त रणनीति पर मोदी द्वारा बल दिया जाना इस मायने में अहम है कि पिछले तीन सालों में भारत पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क से इस क्षेत्र के लिए उत्पन्न सुरक्षा चुनौती का हवाला देकर दक्षेस से दूरी बनाकर चलता रहा है।

बता दें कि मोदी ने शुक्रवार को आठ सदस्यीय इस क्षेत्रीय संगठन से संपर्क किया था और इस विषाणु का मुकाबला करने के लिए ठोस रणनीति बनाने के लिये दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं के बीच वीडियो कांफ्रेंस की वकालत की थी। उनके सुझाव का दक्षेस के सभी सदस्य देशों ने समर्थन किया था। सबसे अधिक मार चीन पर पड़ी है, जहां 80000 से अधिक लोग इस संक्रमण के शिकार हुए और 3199 मौतें हो गईं। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है जबकि भारत में दो लोगों की जान चली गई। पाकिस्तान में इस बीमारी के 34 मामले सामने आए हैं, जबकि भारत में 107 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अफगानिस्तान में इस रोग के 11 मामले सामने आए जबकि श्रीलंका में दस मामलों की पुष्टि हुई है। मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान में एक-एक मामले सामने आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.